crossorigin="anonymous">Register 2 Bihar क्या है? और इसे कैसे देखें? - Land Record Bihar

Register 2 Bihar क्या है? और इसे कैसे देखें?

By: subhashpatna87@gmail.com

On: Saturday, July 26, 2025 8:37 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Register 2 Bihar – इसे जमाबंदी पंजी 2 भी कहा जाता हैं. इस लेख में हमलोग जानेगें की ऑनलाइन रजिस्टर 2 बिहार को कैसे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से देखते हैं. बिहार राज्य सरकार ने भूमि प्रबंधन प्रणाली के तहत राज्य के सभी जमीन के रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं.

रजिस्टर 2 बिहार राज्य के भूमि रिकॉर्ड का एक क़ानूनी दस्तावेज़ होता हैं. जिसमे किसी जमीन के मलिकाना हक रखने वाले व्यक्ति का विवरण होता हैं. पहले यह रजिस्टर प्रखंड कार्यालय में होता था. लेकिन अब राजस्व विभाग ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. जिससे अब कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे ही बिहार भूमि जमाबंदी रजिस्टर 2 की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं.

रजिस्टर 2 बिहार कैसे देखें?

  • स्टेप 01 – सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाएँ.
  • स्टेप 02 – आपको होम पेज पर “जमाबंदी पंजी देखें” का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

Register 2 Bihar

  • स्टेप 03 – अब अपने जिला, अंचल को सेलेक्ट करके ‘Proceed’ पर क्लिक करें. फिर अपने मौजा को सेलेक्ट करें.

जमाबंदी पंजी देखें

  • स्टेप 04 – अब रजिस्टर 2 को देखने के लिए अनेकों विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से अपने अनुसार सेलेक्ट करके सुरक्षा कोड को दर्ज करके ‘Search’ बटन को क्लीक करें.

जमाबंदी पंजी देखें

  • स्टेप 05 – अब आपके सामने रजिस्टर 2 प्रदर्शित हो जाता हैं. इसमें रैयत का नाम, खाता नम्बर, भूमि जमाबंदी नंबर, कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी नम्बर दिखाई देता हैं.

जमाबंदी पंजी रिकॉर्ड

  • स्टेप 06 – आप जिस रैयत के नाम का सम्पूर्ण विवरण देखना चाहते हैं. उस नाम के सामने देखें कोलुम में ICON पर क्लिक करें. आपके सामने जमाबंदी पंजी 2 का सम्पूर्ण विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

जमाबंदी पंजी प्रति

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment