crossorigin="anonymous">Privacy Policy - Land Record Bihar

Privacy Policy

हम आपकी गोपनीयता का सम्मान करते हैं। http://landrecordbihar.info पर उपयोगकर्ताओं की जानकारी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

1. कौन सी जानकारी हम संग्रह करते हैं 

जब आप साइट पर कमेंट करते हैं, तो हम आपका नाम, ईमेल, IP एड्रेस और ब्राउज़र जानकारी सेव करते हैं ताकि स्पैम को रोका जा सके।
– अगर आप कोई इमेज अपलोड करते हैं, तो उसमें GPS डेटा न हो, इसका ध्यान रखें। अन्य विज़िटर्स इमेज से लोकेशन डेटा निकाल सकते हैं।

2. Cookies का उपयोग 

अगर आप कमेंट करते हैं, तो आपके नाम, ईमेल और वेबसाइट को Cookies में सेव किया जा सकता है ताकि अगली बार आपको बार-बार भरना न पड़े।
– लॉगिन करने पर कुछ Cookies आपके डिवाइस में सेव होती हैं जो 2 दिन से लेकर 1 साल तक वैध रहती हैं। Logout करते ही वे Cookies हट जाती हैं।
– अगर आप आर्टिकल एडिट या पब्लिश करते हैं, तो एक Cookie आपके ब्राउज़र में सेव होती है जिसमें उस आर्टिकल की ID होती है।

3. एम्बेडेड कंटेंट 

हमारी साइट पर कुछ आर्टिकल्स में यूट्यूब वीडियो, ट्विटर पोस्ट, या अन्य साइट्स से कंटेंट एम्बेड किया गया हो सकता है। ऐसे कंटेंट उसी तरह व्यवहार करते हैं जैसे आप सीधे उन साइट्स पर गए हों। उन साइट्स की पॉलिसी अलग हो सकती है।

4. आपकी जानकारी के अधिकार

अगर आपने साइट पर अकाउंट बनाया है या कोई कमेंट किया है, तो आप अपनी निजी जानकारी की कॉपी मांग सकते हैं या उसे डिलीट करने का अनुरोध कर सकते हैं। इसमें वे डेटा शामिल नहीं हैं जिन्हें हम कानूनी या सुरक्षा कारणों से रखना अनिवार्य मानते हैं।

5. डेटा किसके साथ शेयर होता है  

  • अगर आप पासवर्ड रीसेट रिक्वेस्ट करते हैं, तो आपकी IP एड्रेस उस ईमेल में शामिल हो सकती है।
  • सभी विज़िटर कमेंट्स एक ऑटोमेटेड स्पैम डिटेक्शन सर्विस के माध्यम से चेक होते हैं।