Bhulekh Gopalganj Bihar – यदि आप बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के भूलेख खाता खेसरा जमाबंदी रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो आप बिहार राजस्व विभाग के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर Bhumi Jankari Gopalganj Bihar, Register 2 Gopalganj को अपने घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकते हैं. और Land Record Gopalganj Bihar से संबंधित दस्तावेज़ नक़ल को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
पहले जब भी हमलोगों को गोपालगंज जिले के किसी जमीन के दस्तावेज़ से संबंधित कोई जानकारी चाहिए होती थी. तो प्रखंड (अंचल) का चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन अब वर्तमान समय में बिहार राजस्व विभाग पूरी तरह से डिजिटल हो गया हैं. और राज्य के सभी जिलों के भूमि से संबंधित दस्तावेज़ की जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. गोपालगंज जिले के किसी जमीन के दस्तावेज़ की जानकारी को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी प्रक्रिया इस लेख में दी गई हैं.
भूलेख गोपालगंज खाता खेसरा जमाबंदी ऑनलाइन देखें
स्टेप 01 – सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल Bihar Bhumi (biharbhumi.bihar.gov.in) पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर ‘अपना खाता देखें’ का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आपके सामने बिहार का मैप सभी जिलों के नाम के साथ ओपन हो जाता हैं. इस मैप में से आपको गोपालगंज जिले को सेलेक्ट करना हैं.
स्टेप 04 – अब आपके सामने गोपालगंज जिले का मैप प्रदर्शित हो जाता हैं. इस मैप में जिले के सभी प्रखंड (अंचल) का नाम दिखाई देता हैं. इनमे से अपने प्रखंड को सेलेक्ट करें.
स्टेप 05 – अब यहाँ पर आपको अपने मौजा (गांव) के नाम का चुनाव करना हैं.
स्टेप 06 – अब आपको अपना जमाबंदी नकल रिकॉर्ड को खोजने के लिए पांच विकल्प दिखाई देते हैं. आप इनमे से अपने सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करके “खाते खोजें” बटन को क्लिक करें.
- मौजा के समस्त खातों को नामानुसार
- मौजा के समस्त खातों खेसरा नम्बर के अनुसार
- खाता संख्या से
- खेसरा संख्या से
- खाता धारी के नाम से
स्टेप 07 – आपने जिस मौजा (गांव) को सेलेक्ट किया हैं. अब उस गांव के सभी मौजूद खातों की सूची रैयतधारी के नाम, खाता संख्या, खेसर संख्या के साथ ओपन हो जाती हैं. आप जिस भी रैयतधारी के जमीन के रिकॉर्ड को देखना चाहते हैं. उसके सामने ‘देखें’ विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 08 – अब आपके सामने उस रैयतधारी के जमीन का सभी विवरण ओपन हो जाता हैं. इसे आप प्रिंट या डाउनलोड करके रख सकते हैं.