Bhulagan Bihar – भू लगान बिहार भुगतान करें

भू लगान बिहार भूमि पर दिया जाने वाला कर होता हैं. जो सरकार के द्वारा कृषि भूमि पर लगाया जाता हैं. भूमि के मालिक के द्वारा इस भू लगान को चुकाना होता हैं. इस कर से होने वाले सभी आय को सरकार राज्य के विकाश कार्य के लिए खर्च करती हैं.

भू लगान सभी भूमि पर एक सामान नहीं लगता हैं. इसका मूल्यांकन विभिन्न कारको पर निर्भर होता हैं. जैसे – भूमि पर उगाए जाने वाले फसलों के आधार पर, मिट्टी के गुणवता के आधार पर और सिचाई और बिना सिचाई वाली भूमि के लिए अलग – अलग भू लगाना हो सकता हैं.

इस लेख में हमलोग जानेंगे की ऑनलाइन अपने भूमि के लगाना को बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कैसे जमा करते हैं. और लंबित लगान भुगतान की स्थिति को कैसे चेक करते हैं. भूमि के मालिक को समय पर अपने भू लगान का भुगतान कर देनी चाहिए.

भू लगान बिहार भुगतान करें

स्टेप 01 – सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – आपको होम पेज पर “ऑनलाइन भुगतान करें” का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

Bhulagan Bihar

स्टेप 03 – अब आप वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन करें.

Online Lagan Bhugtan Bihar

स्टेप 04 – अब अपने जिला, अंचल, हल्का और मौजा के नाम को सेलेक्ट करना हैं. भाग वर्तमान और पृष्ट संख्या वर्तमान को दर्ज करके सुरक्षा कोड को दर्ज करें. और ‘खोजे’ बटन को क्लिक करें.

Bihar Bhu Lagan

स्टेप 05 – अब अपने जिला, अंचल को सेलेक्ट करके ‘Proceed’ पर क्लिक करें. फिर अपने मौजा को सेलेक्ट करें. रजिस्टर 2 को देखने के लिए अनेकों विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से अपने अनुसार सेलेक्ट करके सुरक्षा कोड को दर्ज करके ‘Search’ बटन को क्लीक करें.

Bihar Bhumi Lagan Online Pay

स्टेप 06 – अब आपके सामने रजिस्टर 2 प्रदर्शित हो जाता हैं. इसमें रैयत का नाम, खाता नम्बर, भूमि जमाबंदी नंबर, कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी नम्बर दिखाई देता हैं.

जमाबंदी पंजी रिकॉर्ड

स्टेप 07 – आप जिस रैयत के भू लगान का भुगतान करना चाहते हैं. उस नाम के सामने देखें कोलुम में ICON पर क्लिक करें. आपके सामने भू लगाना का पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. कितना लगान बकाया हैं. उसकी भी जानकारी दिखाई देती हैं. इसको पेमेंट करने के लिए ‘ऑनलाइन भुगतान करें’ के बटन पर क्लिक करके लगाना का भुगतान करें.

भू लगान बिहार

भू लगान बिहार सरकार

लंबित लगान भुगतान की स्थिति को कैसे चेक करें?

स्टेप 01 – यदि आपका पेमेंट कम्प्लीट नहीं हुआ हो और आपके बैंक से पैसा कट गया हैं. तो आप लंबित लगान भुगतान की स्थिति को चेक कर सकते हैं.

स्टेप 02 – सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 03 – होम पेज पर “लंबित भुगतान देखें” के विकल्प को सेलेक्ट करें.

Bhulagan Bihar

स्टेप 04 – अपने ‘Transaction ID’ को दर्ज करके ‘Verify’ बटन को क्लिक करें. आपके सामने सभी विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

लंबित लगान भुगतान की स्थिति

सम्बंधित लेख
बिहार का भू नक्शा कैसे देखें? बिहार में जमीन का सर्किल रेट जाने
रजिस्टर 2 बिहार कैसे देखें? Land Record Bihar
बिहार दाखिल ख़ारिज (Mutation) के लिए ऑनलाइन आवेदन Dakhil Kharij Status

Leave a Comment