Bhu Naksha Bihar 2024 – बिहार का भू नक्शा कैसे देखें?

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार राज्य के सभी जमीन के भू नक्शे को अपने Bhunaksha Bihar Portal पर उपलब्ध करा दिया हैं. अब बिहार के सभी निवासीयों को अपने खेत, जमीन, प्लाट के भू नक्शा की जानकारी के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब वह ऑनलाइन किसी भी जमीन से संबंधित भू नक्शा को देख सकते हैं. और बिहार भू नक्शा डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस पोस्ट में बिहार का भू नक्शा को कैसे देखें? Bhu Naksha Bihar PDF Download कैसे करते हैं. उसकी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई हैं. जिससे आप घर बैठे ही किसी भी जमीन के भू नक्शे की जानकारी को ऑनलाइन देखकर उसे डाउनलोड भी कर सकें.

Bhunaksha.bihar.gov.in पोर्टल के लाभ

  • बिहार के नागरिकों को अपने किसी भी जमीन के भू नक्शे से संबंधित जानकारी के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब अपने घर बैठे ही बिहार के लोग अपने जमीन से संबंधित किसी भी जानकरी को ऑनलाइन देखकर उस भू नक्शे को डाउनलोड कर सकते हैं.
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जब से bhunaksha.bihar.gov.in पोर्टल को जारी किया हैं. तब से सरकारी दफ्तर में भीड़ कम हो गई हैं. जिससे लोगों के पैसा और समय दोनों की बचत हो रही हैं.
  • आप अपने जमीन के खाता नम्बर/ प्लाट नम्बर के द्वारा भू नक्शे को देख सकते हैं.

भू-नक्शा बिहार की जिलेवार सूची

अररिया – Araria बाँका – Banka
अरवल – Arwal बेगूसराय – Begusarai
जहानाबाद – Jehanabad जमुई – Jamui
कटिहार – Katihar किशनगंज – Kishanganj
मधेपुरा – Madhepura नालंदा – Nalanda
लखीसराय – Lakhisarai पश्चिमी चम्पारण
सहरसा – Saharsa पूर्णिया – Purnea
शिवहर – Sheohar शेखपुरा – Shiekhpura
सुपौल – Supaul सीतामढ़ी – Sitamarhi
भागलपुर – Bhagalpur औरंगाबाद – Aurangabad
भोजपुर – Bhojpur बक्सर – Buxar
गया – Gaya पूर्वी चम्पारण – East Champaran
गोपालगंज – Gopalganj दरभंगा – Darbhanga
खगड़िया – Khagaria कैमूर – Kaimur
मधुबनी – Madhubani मुंगेर – Monghyr
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur नवादा – Nawada
रोहतास – Rohtas पटना – Patna
सारन – Saran सीवान – Siwan
वैशाली – Vaishali समस्तीपुर – Samastipur

बिहार का भू नक्शा कैसे देखें?

आप बिहार के नागरिक हैं. और अपनी जमीन के भू नक्शे को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो नीचे बताए गए प्रक्रीया को फ्लो करके भू नक़्शे को देख सकते हैं.

स्टेप 01 – सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – आपको होम पेज पर ‘View Map’ का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

bhunaksha bihar

स्टेप 03 – अब अपने District, Sub Div, Circle और मौजा का चुनाव करें. आपके सामने भू नक्शा आ जाता हैं. आप जिस भी प्लाट का विवरण देखना चाहते हैं. भू नक्शे में से उस प्लाट को सेलेक्ट करें. या उपर सर्च बॉक्स में प्लाट नम्बर को दर्ज करके सर्च करें.

भू नक्शा बिहार देखने की प्रक्रिया

स्टेप 04 – LPM Report पर क्लिक करके भू नक्शे के सभी विवरण को देख सकते हैं. इस भू नक्शा के प्रति को आप प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं.

भू नक्शा बिहार

लॉगइन (Login) कैसे करें?

स्टेप 01 – सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – आपको होम पेज पर ‘Login’ का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

Bhu Naksha Bihar

स्टेप 03 – अब उपयोगकर्ता अपना User ID, Password और कैप्चा कोड को दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करें.

bhu naksha bihar pdf download

स्टेप 04 – आप Bhu Naksha Bihar Portal पर लॉग इन हो जाते हैं.

यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं. तो Reset Password के विकल्प को सेलेक्ट करके अपना फिर से दुबारा नई पासवर्ड बना सकते हैं.

सम्बंधित लेख
Land Record Bihar बिहार में जमीन का सर्किल रेट जाने
रजिस्टर 2 बिहार कैसे देखें? भू लगान बिहार भुगतान करें
बिहार दाखिल ख़ारिज (Mutation) के लिए ऑनलाइन आवेदन Dakhil Kharij Status

Leave a Comment