बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राष्ट्रीय भूमि रिकॉर्ड आधुनिकरण कार्यक्रम के तहत Land Record Bihar Online देखने के लिए Bhulekh Bihar Portal की शुरुआत की हैं. इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक अपने घर बैठे ही अपनी जमीन से संबंधित सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख सकते हैं.
भूलेख बिहार पोर्टल की मदद से बिहार भूमि खाता खेसरा, जमाबंदी पंजी, भू नक्शा, दाखिल खारिज की स्थिति, अपना खाता को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया इस लेख में दी गई हैं.
Land Record Bihar (अपना खाता) ऑनलाइन देखने की प्रक्रीया
बिहार राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल बिहार भूलेख के मदद से अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखते हैं. सभी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
स्टेप 01 – सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल Bihar Bhumi (biharbhumi.bihar.gov.in) को ओपन करें.
स्टेप 02 – आपको होम पेज पर ‘अपना खाता देखें’ का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आपके सामने बिहार का मैप सभी जिलों के नाम के साथ ओपन हो जाता हैं. आप जिस भी जिले के लैंड रिकॉर्ड को देखना चाहते हैं. मैप में उस जिले को सेलेक्ट करें.
स्टेप 04 – आपने जिस जिले को सलेक्ट किया हैं. उस जिले का मैप आपके सामने ओपन हो जाता हैं. इस मैप में जिले के सभी प्रखंड (अंचल) का नाम दिखाई देता हैं. इनमे से अपने प्रखंड को सेलेक्ट करें.
स्टेप 05 – अब यहाँ पर आपको अपने मौजा (गांव) के नाम का चुनाव करना हैं.
स्टेप 06 – अब आपको अपना जमाबंदी नकल रिकॉर्ड को खोजने के लिए पांच विकल्प दिखाई देते हैं. आप इनमे से अपने सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करके “खाते खोजें” बटन को क्लिक करें.
- मौजा के समस्त खातों को नामानुसार
- मौजा के समस्त खातों खेसरा नम्बर के अनुसार
- खाता संख्या से
- खेसरा संख्या से
- खाता धारी के नाम से
स्टेप 07 – आपने जिस मौजा (गांव) को सेलेक्ट किया हैं. अब उस गांव के सभी मौजूद खातों की सूची रैयतधारी के नाम, खाता संख्या, खेसर संख्या के साथ ओपन हो जाती हैं. आप जिस भी रैयतधारी के जमीन के रिकॉर्ड को देखना चाहते हैं. उसके सामने ‘देखें’ विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 08 – अब आपके सामने उस रैयतधारी के जमीन का सभी विवरण ओपन हो जाता हैं. इसे आप प्रिंट या डाउनलोड करके रख सकते हैं.
जमाबंदी पंजी ऑनलाइन कैसे देखें? (Jamabandi Bihar)
स्टेप 01 – सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल Bihar Bhumi (biharbhumi.bihar.gov.in) को ओपन करें.
स्टेप 02 – आपको होम पेज पर ‘जमाबंदी पंजी देखें’ का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब यहाँ पर अपने जिला, अंचल के नाम का चुनाव करके Proceed बटन को क्लिक करके फिर अपने मौजा को सेलेक्ट करें.
स्टेप 04 – जमाबंदी पंजी रिकॉर्ड खोजने के लिए आपको अनेको विकल्प दिखाई देते हैं. आप इनमे से अपने सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करके फिर सुरक्षा कोड को सही से दर्ज करें. और ‘Search’ बटन को क्लिक करें.
- भाग बर्तमान
- रैयत का नाम से खोजे
- खाता नंबर से खोजे
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
- प्लाट नंबर से खोजे
- जमाबन्दी संख्या से खोजे
- कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या से खोजे
स्टेप 05 – अब आपके सामने जमाबंदी पंजी की सूची ओपन हो जाती हैं. आप किसी रैयतधारी का पूरा विवरण देखना चाहते हैं. तो देखें कोलुम में रैयत के नाम के सामने वाले आइकॉन को क्लिक करें.
स्टेप 06 – अब जमाबंदी पंजी प्रति ओपन हो जाती हैं. जिसमे जमीन से संबंधित सभी विवरण जैसे – अंतिम लगान विवरण, दाखिल खारिज का विवरण, जमीन/ रैयत की जानकारी एवं अन्य कई प्रकार की जानकारी आपको मिल जाती हैं. इस जमाबंदी पंजी प्रति को आप प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं.
दाखिल खारिज (Mutation) ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
आप किसी जमीन के दाखिल खारिज (Mutation) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं. तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फ्लो करके आवेदन कर सकते हैं.
स्टेप 01 – सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in को ओपन करें.
स्टेप 02 – आपको होम पेज पर ‘ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें’ का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके फिर Sign in करें.
स्टेप 04 – अब आवेदन फॉर्म ओपन होता हैं. इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
- आवेदक की जानकारी
- PLOT की जानकारी
- विक्रेता की जानकारी
- खरीदार की जानकारी
- जरुरी दस्तावेजों की जानकारी
- दस्तावेज़ अपलोड करें
स्टेप 05 – आवेदन फॉर्म को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. और जब आवेदन सफलतापूर्वक हो जाता हैं. तो आवेदन को प्रिंट करके सुरक्षित रख लें.
दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति चेक करें.
आपने किसी जमीन के दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया हैं. तो नीचे बताए गए प्रक्रीया को फ्लो करके वर्तमान में आवेदन की स्थति क्या हैं यह पता कर सकते हैं.
स्टेप 01 – सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in को ओपन करें.
स्टेप 02 – आपको होम पेज पर ‘दाखिल खारिज आवेदन की स्थित देखें’ का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आप जिला, अंचल और वित्तीय वर्ष को सेलेक्ट करके ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें. फिर आपको आवेदन की स्थिति देखने के लिए चार विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से अपने अनुसार किसी एक का चुनाव करें. फिर सुरक्षा कोड को सही से दर्ज करके ‘Search’ पर क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब आपके सामने आपके मौजा के सभी दाखिल खारिज आवेदन की सूची दिखाई देती हैं. इस सूची में आपना नाम को खोजकर उसके समने view आइकॉन पर क्लिक करें.
स्टेप 05 – आपने दाखिल खारिज के लिए जो आवेदन किया था. उसका पूरा विवरण दिखाई देता हैं. वर्तमान में आपके आवेदन किस स्तर पर लंबित यह देख सकते हैं.
भू नक्शा बिहार देखने की प्रक्रिया
आप बिहार के नागरिक हैं. और अपनी जमीन के भू नक्शे को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो नीचे बताए गए प्रक्रीया को फ्लो करके भू नक़्शे को देख सकते हैं.
स्टेप 01 – सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/ को ओपन करें.
स्टेप 02 – आपको होम पेज पर ‘View Map’ का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब अपने District, Sub Div, Circle और मौजा का चुनाव करें. आपके सामने भू नक्शा आ जाता हैं. आप जिस भी प्लाट का विवरण देखना चाहते हैं. भू नक्शे में से उस प्लाट को सेलेक्ट करें.
स्टेप 04 – LPM Report पर क्लिक करके भू नक्शे के सभी विवरण को देख सकते हैं. इस भू नक्शा के प्रति को आप प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं.
बिहार भूलेख संपर्क हेल्पलाइन
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
बिहार सरकार
पुराना सचिवालय
बेली रोड पटना
फ़ोन नंबर – 18003456215, 06122280012
ईमेल – [email protected], [email protected]